Khel Khel Mei

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से खेला जाएगा | वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स में शैली सिंह ने इतिहास रचा | इटेलियन लीग सेरी-ए में जुवेंटस और उडनेज़ी के बीच खेला गया फुटबॉल मुकाबला ड्रॉ रहा।

Episode Summary

वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 17 साल की शैली सिंह ने इतिहास रच दिया है। शैली सिंह ने 6.59 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर मेडल जीता। शैली सिंह लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल जीतने से एक सेंटीमीटर से चूक गई। सुनिए इस हफ्ते खेल जगत की सभी खबरें रत्नाकर पांडेय के साथ |